आजादी के अमृत महोत्सव के तरह हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत बड़ी खट्टाली में पैदल एवं वाहन रैली में हाथों में तिरंगा थामकर राष्ट्रभक्ति के नारे लगाते हुए। तिरंगा रैली श्याम 6:बजे स्कूल मैदान से पूरे ग्राम में होकर वापस स्कूल ग्राउंड पर समापन हुआ।देश भक्ति के तराने का डीजे पर संगीत व ढोल बजते पैदल हाथों में तिरंगा थामें पुलिस विभाग व जनप्रतिनिधिगण, व सर्व समाज एव व्यापारी वर्ग, युवा आदि तिरंगा पैदल रैली में शामिल हुए। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित होने वाले हर घर तिरंगा अभियान में सक्रिय सहभागिता हेतु जन जागरण किया। स्वतंत्रता सप्ताह के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान हेतु जिलेभर में विभिन्न आयोजन किये जा रहे है। इसी के तहत ग्राम बड़ी खट्टाली में तिरंगा पैदल मार्च एवं वाहन रैली का आयोजन हुआ।चौकी प्रभारी रंजीत सिंह मकवाना ने बताया कि तिरंगा हमारी आन-बान और शान का प्रतीक है। हर घर तिरंगा अभियान के तहत समस्त ग्राम वासियों से आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत आयोजित होने वाले आयोजनों में सक्रिय सहभागिता का आह्वान किया।ग्रम पंचायत के उपसरपंच शुभम मेहता ने कहा हर घर तिरंगाअभियान के तहत तिरंगे के सम्मान और राष्ट्रभक्ति की अलख जगाने हेतु जनजागरण की विभिन्न गतिविधियों का आयोजन जिलेभर में किया जा रहा है। उन्होंने समस्त ग्राम की जनता से हर घर तिरंगा अभियान के तहत आयोजित होने वाली गतिविधियों में सक्रिय सहभागिता की अपील की।तिरँगा यात्रा में प्रमुख तोर पर बालक बालिकाएँ गांधी जी,रानी लक्ष्मी बाई ओर सैनिक की वेशभूषा में आकर्शण का केंद्र रहे,ग़ांधी जी बने लाभांश कोठारी,रानी लक्ष्मी बाई की वेशभूशा में रित्वि मेहता ओर सैनिक की वेशभूषा में यशवी मेहता को खट्टाली चौकी स्टाफ कीऔर से नगद 500 पुरस्कार प्रदान किया गया। तिरँगा यात्रा में शामिल सभी लोगो का उपसरपंच शुभम मेहता,मसानी सरपंच भारत मौर्य और पंचायत प्रतिनिधियों आकाश अगाल,विजय मालवी,बिलाल खत्री सामाजिक कार्यकर्ता सलीम बाबा,गफ्फार खत्री,सोएब खान,लखन लड्ढा, अतुल कौशल,संदीप परवाल,मफतलाल लड्ढा, रोमिल जैन तरुण प्रजापत,भुरू प्रजापत, सहित सैकड़ों ग्राम वासियों उपस्थित।