करवड़ से विनोद शर्मा
गंगाखेडी- आजादी के 75वे अमृत महोत्सव के अवसर पर शनिवार को ग्राम पंचायत गंगाखेड़ी के तत्वाधान में तिरंगा रैली यात्रा निकाली गई. तिरंगा यात्रा को लेकर ग्रामीण महिला, पुरुष एवं बच्चों में काफी उत्साह देखा गया. हर घर तिरंगा घर-घर तिरंगा कार्यक्रम को लेकर गंगाखेड़ी पंचायत के मुखिया काली जितेंद्र भाभर एवं उपसरपंच शैलेन्द्र सिंह गंगाखेड़ी एवं पंचायत समिति सदस्य के नेतृत्व में तिरंगा रैली यात्रा निकाली गई. रैली में उपस्थित लोगों ने तिरंगा यात्रा के दौरान देशभक्ति के नारे लगाए और आजादी के दौरान अपनी अहम भूमिका निभाने वाले अमर शहीद देशभक्तों के जयकारे लगाए.