वॉइस ऑफ़ झाबुआ/मेघनगर
मेघनगर जिसमें अगराल निवासी विजय पिता नारायण पंचाल का शव ब्रिज के पास मिला है मामले की जांच में जुटी पुलिस युवक विजय पांचाल कत्था फैक्ट्री में कार्यरत था और उसकी किसी कारण वंश मृत्यु हुई है यह पता लगाना फिलहाल मुश्किल है कि किस कारण से मृत्यु हुई है शव को लेकर परिजन मेघनगर थाने में पहुंचे हैं परिजनों के थाने पर हंगामे के बाद पुलिस अधीक्षक घटनास्थल पर पहुंच गए हैं पुलिस जांच में जुटी है की यह हत्या या आत्महत्या है फिलहाल अभी ये संभव नहीं है की मामला क्या हैं अब यह तो तभी पता चलेगा जब इसकी जांच पूर्ण होगी। फिलहाल शव को थाने पर लाया गया। सुबह ही पोस्टमार्टम होने पर पता चलेगा कि हत्या या आत्महत्या।