अन्तरवेलिया/रिपोर्टर भरत शर्मा
ग्राम पंचायत अंतर्वेलिया में हर हर तिरंगा,घर घर तिरंगा अभियान की रेली निकाली गई ग्राम पुलिस चौकी से प्रारंभ होकर मेन रोड से बायो पंप होते हुए गांव की विभिन्न मार्ग से होते हुवे पचायत भवन पर समापन की गई । उक्त कार्यक्रम में ग्राम के पुलिस चौकी प्रभारी राजेंद्र शर्मा, सरपंच अर्चना भूरिया, सचिव प्रदीप पचाया, रोजगार सहायक किशन भूरिया, जनप्रतिनिधि संतोष भूरिया , जनप्रतिनिधि झाबुआ धनसिंग भूरिया, समस्त ग्रामीण जन, पटवारी , पुलिस चौकी स्टाप व सभी ग्रामवासि तिरंगा यात्रा अभियान में उपस्थित हुए