दिलीपसिंह भूरिया
आजादनगर खंडशिक्षा विद्यालय अंतर्गत आने वाली शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेजावाडा स्कूल के छात्र छात्राओं और शिक्षक शिक्षिकाओं ने आजादी के 75 वर्ष पूर्व होने पर आजादी के अमृत महोत्सव पर तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जिसमें ग्राम सेजावाड़ा के ग्रामीण और थाना भाभरा थाना प्रभारी विजय देवड़ा भीमसिंह सिसोदिया सहित चोकि प्रभारी हुवे शामिल ।तिरंगा यात्रा सेजावाड़ा की सड़को पर डीजे पर बज रहे देश भक्ति की धुन पर यात्रा की शुरुआत हुई स्कूल प्रांगण में पहुंच कर सामूहिक राष्ट्रगान के गायन के साथ तिरंगा यात्रा का समापन हूवा।