रिंगनोद से योगेश गवरी की रिपोर्ट
रिंगनोद :- रिगनोद नगर मे प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी रिंगनोद के श्री शिव भक्त भजन एवं सुंदरकांड मंडल के सदस्यों द्वारा पवित्र श्रावण मास अवसर पर चारभुजा नाथ मंदिर बड़ा श्री राम मंदिर राठौर समाज श्री रविदास राम मंदिर आदि क्षेत्र के मंदिरों तथा आयोजक लाभार्थियों के यहां प्रतिदिन रात्रि में संगीतमय रामचरितमानस का मास पारायण पाठ का आयोजन किया गया। मास पारायण पाठ की समाप्ति पर लाभार्थी परिवार रविंद्र पाटीदार के निवास पर पंडित गिरिराज व्यास ने श्रेष्ठ वर्षा, बीमारियों पर रोकथाम तथा संपूर्ण विश्व की मंगल कामना के लिए उपस्थित सदस्यों से आहुति डलवाई। इस अवसर पर सुंदरकांड मंडल के गौरव जोशी, राजाराम पाटीदार, गोपी पाटीदार, पीयूष पाटीदार आदि सदस्यगण उपस्थित थे