थांदला। आजादी के अमृत महोत्सव का भारतीय स्टेट बैंक कृषि विकास शाखा थांदला को भी रंग लग चुका है। हर घर तिरंगा कार्यक्रम मनाते हुए शाखा ने ग्राम बेड़ावा एवं ग्राम कलदेला में 500 झंडे लगाए गए। इस मौके पर शाखा प्रबंधक रामजी राय, रिटायर्ड डिप्टी मैनेजर अब्दुल समद खान, अफजल खान, महेश सिसोदिया, फतेह सिंह एवं ग्राम बेढ़ावा और कलदेला के सरपंच मौजूद रहे। इस अवसर पर रामजी राय ने लोगों से कहा कि राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान करना चाहिए और हर नागरिक के मन में राष्ट्रीय एकता व देश के लिए कुछ करने का जज़्बा होना चाहिए।