शासकीय आदर्श महाविद्यालय झाबुआ में हर घर झंडा अभियान के तहत महाविद्यालय स्टाफ को प्राचार्य डॉ एस सी जैन द्वारा तिरंगा झंडा वितरित किया गया तथा स्टाफ को अपने घर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के अतिरिक्त अपने घर के आस-पास के लोगों को अपने घर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने का आग्रह किया इस अवसर पर महाविद्यालय स्टाफ के डॉ. दीपक रावल,डॉ. ब्रह्म प्रकाश,डॉ. धूल सिंह खरत,डॉ.दिनेश पाटीदार,डॉ राकेश बघेल,डॉ अंजली पाल ,प्रो. प्रगति मिमरोट ,प्रो.संजय खांडेकर,डॉ अनीता डावर,प्रो. वंदना पारकर,प्रो अर्जुन रंधावे ,डॉ. श्रद्धा आशापुरे ,प्रो. शंकरलाल खरबढ़िया ,प्रो.जितेंद्र नायक ,डॉ.अनिल कटारा ,प्रो.योगेश जायसवाल ,कोमल बारिया, राजेश पाल, प्रो.अंतिम बाला डावर आदि उपस्थित रहे उक्त जानकारी कार्यक्रम अधिकारी प्रो. मुकेश बघेल ने दी।