बामनिया में भाजपा युवा मोर्चा के नेतृत्व में शुक्रवार को गेस्टहाउस से मोटरसाइकिल जुलूस के साथ तिरंगा यात्रा निकाली गई। इसका समापन पेटलावद मंडी पर हुआ। यात्रा मे सैकड़ों की संख्या में वाहन और कार्यकर्ताओं ने उत्साह के साथ बारिश के बीच तिरंगा यात्रा में भाग लेने पहुंचे तिरंगा यात्रा में मुख्य रूप से पेटलावद मंडल अध्यक्ष संदीप मान्डोत, अजय जैन, बृजभूषण परिहार, जीवन पवार, घनश्याम माहेश्वरी, हाथ में तिरंगा लेकर लहराते हुए काफिले को दिशा निर्देश दे रहे थे, पूरा काफिला अपने-अपने वाहनों पर तिरंगे के साथ देशभक्ति पर आधारित नारे लगा रहे थे इससे पूरा बामनिया देशभक्ति के नारे से गूंज उठा यात्रा खेडापती हनुमान मंदिर, से चौराहा, रतलाम रोड नरेलारोड ,मस्जिद मोहल्ला, रामपुरिया मंदिर ,अमरगढ़ , असालिया, होते हुए पेटलावद मंडी, पर यात्रा पहुंचने के बाद समाप्त हुई । पेटलावद मंडल अध्यक्ष संदीप मंडोत ने कहा कि हमारे आन, बान और शान का प्रतीक भारत का राष्ट्रध्वज तिरंगा है।