निलेश डावर/कुक्षी
देश में 13 अगस्त से 15 अगस्त तक तिरंगा यात्रा का अभियान चल रहा है इसी अवसर पर बंधन बैंक कुक्षी के मेनेजर द्वारा हर घर तिरंगा अभियान के तहत समस्त उपभोक्ताओं में जागरुकता को लेकर समझाइश दी गई। हर घर तिरंगा महा अभियान के तहत समस्त स्टाफ के द्वारा वंदे मातरम के जयघोष के साथ तिरंगा लहरा एवं समस्त स्टाफ द्वारा उपभोक्ताओं को अपने अपने प्रतिष्ठानों एवं घरों पर राष्ट्रीय ध्वज लगाने का अनुरोध किया। वही शाखा प्रबंधक मुकेश वर्मा ने बताया कि आजादी के 75 वर्ष का पर्व 130 करोड़ देशवासियों की भागीदारी और भावनाओं का पर्व है, अमृत महोत्सव सनातन भारत के गौरव को सहेजने वाला, देश के शहीदों के त्याग से प्रेरणा लेने वाला और उनके सपनों के आधुनिक भारत बनाने के संकल्प को नई मजबूती देने वाला आयोजन है! देश के लिए बलिदान देने वाले महापुरुष टंट्या मामा, बिरसा मुंडा, ख्वाजा नाईक, राणा पूंजा, भीमा नायक, चंद्रशेखर आजाद सहित अनेक महापुरुष है जिनके संघर्ष पर चलकर देश को आगे बड़ाने और सभी नागरिकों को सक्षम बनाने की अपील की है इस अवसर पर बैंकिंग यूनिट प्रबंधक मुकेश वर्मा, इमरान ताहिर, बहादुर मावी, आनंद चौहान, अनिल मल्होत्रा, संदीप मंडलोई, रवि मारू सहित कस्टमर भी मौजूद रहे।