हर घर लहराएगा तिरंगा कल्याणपूरा नगर में निकली तिरंगा यात्रा ग्रामवासियों ने बढ़चढ़कर लिया हिस्सा आजादी का अमृत महोत्सव मनाने घर घर तिरंगा लगाने की. की अपील
देश के यशश्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के आह्वान पर भारत देश के प्रत्येक गांव शहर कस्बो के प्रत्येक घरों में आजादी के 75 वे स्वाधीनता दिवस को पूरा देश अम्रत महोत्सव के रूप में मना रहा है इसी बीच जिले के कल्याणपुरा में नगर वासियो द्वारा व पुलिस प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग की सहभागिता से तिरंगा यात्रा निकाली गई यात्रा पुराने बसस्टैंड से प्रारंभ हो कर नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए ग्राम पंचायत भवन पर समापन की गई, उक्त कार्यक्रम में भाजपा मण्डल अध्यक्ष भरत सिंह राठौर,स्वास्थ्य विभाग के बीएमओ डॉ डावर, थाना प्रभारी दिनेश रावत,भाजपा महामंत्री व उपसरपंच प्रकाश राठौर, लक्ष्मण सिंह बामनिया,पप्पू नीनांमा,धीरज बुन्देला, संतोष परमार, गोपाल कटरा, प्रीतेश जेन, ललित शर्मा, प्रकाश राठौर सरपंच लोहारिया,राजेन्द्र बामनिया व मीडिया प्रभारी प्रकाश चौहान,जगदीश पुरोहित, यस पवार ,राहुल राठौर प्रताप बुन्देला, संतोष जी सोनी व नगर के वरिष्ठ जन युवाओं साथियों के साथ साथ पुलिस विभाग व स्वास्थ्य विभाग के समस्त कर्मचारि उपस्थित रहे।