वाणी मांगलिक भवन जोबट पर स्वराज अमृत महोत्सव के निमित्त कार्यक्रम कोविड-19 महामारी से बचाव एवं रोकथाम के लिए कोविड-19 टीकाकरण महा अभियान चलाया गया
कोरोना महामारी की रोकथाम के अंतर्गत टीकाकरण कैंप का आयोजन वाणी समाज जोबट के सहयोग से संस्था MPVHA संस्था JSI एवं USAID के सहयोग से M- RITE प्रोग्राम वेक्सिनेशन के अंतर्गत किया गया जिसमें भारत माता की आरती की गई वाणी समाज अध्यक्ष जयंतीलाल जी वाणी एवं वाणी समाज युवा के अध्यक्ष सुमित महाजन के कर कमलों से कार्यक्रम की शुरुआत करवाई गई और टीकाकरण प्रारंभ किया गया आज के टीकाकरण में कुल….132… टीके लगाए गए जिसमें 56 महिला और 77पुरुष का टीकाकरण किया गया स्वास्थ्य विभाग के बीएमओ डॉक्टर विजय बघेल एएनएम लीला जी आकाश मोरी का का पूर्ण सहयोग रहा संस्था मध्य प्रदेश वॉलंटरी हेल्थ एसोसिएशन के विकासखंड समन्वयक श्रीमती सरोज बारिया एवं क्लस्टर कोऑर्डिनेटर प्रांजल शर्मा एवं कैलाश चौहान एवं अध्यापक श्री राजेंद्र सखाराम जी वाणी दिलीप धन्ना लाल जी वाणी सुमित लेखराज जी महाजन संदीप हीरालाल जी वाणी हिमांशु सुरेश चंद्र जी राठौड़ का महत्वपूर्ण सहयोग रहा ।इस अवसर पर समाज के श्री धन्ना लाल जी वाणी हीरालाल जी वाणी सुभाष चन्द्र वाणी आदि भी उपस्थित थे ।