जैन समाज व जीव दया अभियान के तहत होंगे निःशुल्क बड़े ऑपरेशन
आर्डिगार्डी मेडिकल कॉलेज उज्जैन द्वारा ज़िलें में लग रहे मेगा कैम्प
थांदला। जैनाचार्य पूज्य श्री उमेशमुनिजी म.सा. की स्मृति में उज्जैन के प्रसिद्ध आर डी गार्डी मेडिकल कॉलेज के सहयोग से मेगा हेल्थ कैम्प प्रत्येक माह की 10, 20 व 30 तारीख को लगाये जा रहे है। हेल्थ कैंम्प के माध्यम से अंचल के मोतियाबिंद के साथ आँखों की विभिन्न बीमारियों की निःशुल्क जाँच व उनके ऑपरेशन, हर्निया, पथरी, बच्चेदानी, घुटने, जॉइंट पेन, गठान आदि की निःशुल्क जाँच व उनके ऑपरेशन, नाक – कान – गला व बच्चों के सभी छोटे बड़े रोगों की निःशुल्क जाँच व उनके ऑपरेशन भी निःशुल्क करवाये जा रहे है। आज स्थानीय महावीर भवन पर लगे मेगा कैम्प में संस्था के जनसम्पर्क अधिकारी डॉ. कैलाश शर्मा ने अपनी सेवाएं देते हुए आये हुए मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। अंचल के शिविर संयोजक भरत भंसाली व पवन नाहर ने बताया कि इस दौरन 4 गम्भीर मरीजों को ऑपरेशन के लिये संस्था के वाहन से उज्जैन भेजा गया है जहाँ उनकी विभिन्न प्रकार की जाँच की जाकर निःशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा। इस दौरान समाजसेवी भरत भंसाली, जीव दया प्रेमी पवन नाहर व जीव दया प्रेमी आतमराम शर्मा, मनीष नागर ने उपस्थित होकर जाने वालें मरीजों को फल वितरित कर उनके शीघ्र आरोग्यता की कामना की। उल्लेखनीय है कि जीव दया अभियान ने उज्जैन संस्था के माध्यम से इसके पहले भी शिविर के माध्यम से 2 पेशेंट के मेजर ऑपरेशन जिनका अनुमानित खर्च 2 से ढाई लाख रुपये तक आता है निःशुल्क करवाये है। वही आगे भी प्रत्येक माह की 10, 20 व 30 तारीख को कैम्प आयोजित किये जायेंगे। जैन समाज व जीव दया अभियान ने उज्जैन संस्था को धन्यवाद देते हुए क्षेत्रीय जनता से अपील करते हुए कहा कि यदि आपके परिवार, रिश्तेदार या आसपास कोई गम्भीर मरीज हो तो उनका 8770935562 व 9424567444 पर सम्पर्क कर पंजीयन करवाते हुए उसे माह की 10, 20 या 30 तारीख को थांदला लेकर आ सकते है व निःशुल्क परामर्श व ईलाज लेकर सदा के लिए बीमारी दूर कर सकते है।