कल्याणपूरा में आज एक बाइक दिनदहाड़े चोरी हो गई बाइक मालिक नरेन्द्र राठौर कल्याणपुरा आशाबाई विलाश के नाम से रजिस्टर्ड है उन्होंने बताया कि मैने रोज की तरह अपनी अपनी वाइक बस स्टेंड स्थित पार्किंग में खड़ी की थी जब शाम को बाइक लेने गया तो बाइक गायब मिली इस तरह से दिनदहाड़े बाइक चोरी होने के कारण लोगो मे दशहत का माहौल है