योगेश गवरी
रिंगनोद नगर मे 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत रिंगनोद नगर में विशाल रैली के साथ आदिवासी संस्कृति, परंपरा ओर जल जंगल जमीन के संरक्षण का संदेश दिया गया,ग्रामीण जनों ने विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर बड़चढ़ के हिस्सा लिया ओर एकता का परिचय देते हुए पूरा नगर जय भीम बिरसा मुंडा के नारो से गूंज उठा,ग्राम पंचायत रिंगनोद के प्रतिनिधि प्रकाश मौर्य व उपसरपंच प्रतिनिधि ज्वाला सोलंकी एवम् अन्य ग्रामीणों द्वारा आदिवासी समाज के वरिष्ठ, युवा साथियों का जगह जगह स्वागत किया गया,सभा के दौरान जय आदिवासी युवा शक्ति के कार्यकर्ता प्रकाश परमार ने आदिवासी के बारे में जानकारी दी तथा हर घर तिरंगा लगाने की अपील की, वक्ता मोहन परमार ने कहा आज भी आदिवासि शोषण के शिकार हैं, 21 प्रतिशत आबादी ओर 47विधायक , 6सांसद आदिवासी होने के बाद भी सार्वजनिक अवकाश नहीं ये आदिवासियों का अपमान है,उन्होंने मांग की,हर वर्ष 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय अवकाश घोषित हो ओर 5 वी अनुसूची के प्रावधान लागू किए जाए, टांटिया मामा के साथ अन्य क्रान्तिकारियों को इतिहास का हिस्सा बनाएं, जयस साथी प्रकाश बघेल ने बताया विश्व आदिवासी दिवस क्यों बनाते व इसके इतिहास पर प्रकाश डाला,दलपत सिंह पाल ने चिंता व्यक्त की आज भी हमारा शोषण किया जा रहा हैं,इस तरह सभा का अयोजन कर कार्यक्रम को समाप्त किया गया