पवित्र श्रावण मास के आखरी सोमवार भेरूगढ़ से बामनिया कांवड़ यात्रा निकाली जाएगी जिसकी तैयारी जोरों पर हे सोमवार निकालने वाली कांवड़ यात्रा के यात्रियों की टी शर्ट का विमोचन किया मंडल अध्यक्ष सोनू मांडोत, सरपंच रामकन्या संजय मखोड,उपसरपंच गुड्डू परिहार,जनपद सदस्य सोहन डामर,पत्रकार राकेश गेहलोत, जीवनसिंह पंवार, राजा भटेवरा, अशोक लोदवरा,प्रतापसिंह सिसोदिया, लाला पँडित,शानू जैसवाल, अशोक डामर आदि की गरिमामय उपस्थिति में किया गया।