अखिल भारतीय तेरापन्थ युवक परिषद के निर्देशन में देशभर में आगामी 17 सितंबर को मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव आयोजित होने जा रहे है।इसी तारतम्य में तेरापन्थ युवक परिषद पेटलावद के अध्यक्ष पंकज मूणत, मंत्री पंकज जे.पटवा , राजेश वोरा, जीवन भंडारी, रोमिल पालरेचा आदि ने माननीय कलेक्टर महोदय श्री सोमेश जी मिश्रा से शिष्टाचार भेंट कर उन्हें आगामी ब्लड डोनेशन के संदर्भ में जानकारी प्रदान की व आयोजन से जुड़ा फोल्डर भेट किया।साथ ही परिषद सदस्यो ने आगामी 17 सितंबर 2022 को पेटलावद में आयोजित मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव हेतु निमंत्रण भी दिया। इसके पश्चात सभी सदस्यो ने एस. पी.श्री अरविन्द तिवारी से भी भेटकर उन्हें भी उक्त आयोजन की जानकारी प्रदान करते हुए कार्यक्रम से जुड़ा फोल्डर भेट किया। उक्त जानकारी तेयुप मीडिया प्रभारी पियुष पटवा द्वारा दी गई।