के
मनीष माली नानपुर
नानपुर- दशा माता का जुलूस धूमधड़ाके व डीजे ढोल के साथ नगर में निकला! इस बार दशा माता की स्थापना रामु भाई प्रजापत पटेल के यहां की गई थी , जहा पर प्रतिदिन माताजी की आरती व महा प्रसादी का वितरण किया गया !
समाज के राकेश प्रजापत ने बताया कि प्रजापत समाज हर वर्ष दशा माता की स्थापना करता है ,जिसमे समाज के सभी लोग उपवास रखते है !रविवार को दशा माता का जुलूस ग्राम के प्रमुख मार्गों से निकाला गया ! इसमें बड़ी संख्या में महिलाओं, पुरुष एव बच्चियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया ! जुलूस में युवतियों ने सफेद पोशाक, व चुनरी के साफे व महिलाओं ने चुनरी पहनी हुई थी! जगह जगह पूजा और श्री फल चढाये ओर मन्नते मांगी ! आखरी में खंडवा बड़ोदा रोड पर जुलूस का समापन किया गया !