राठौड़ समाज महिला मंडल की नवीन कार्यकारणी का हुवा गठन

52

 

मनीष कुमार माली

पूर्व निर्धारित अनुसार दिनांक 03/08/22 बुधवार रात्रि 08 बजे राठौड़ महिला मंडल नानपुर की विगत कार्यकारिणी के कार्यकाल समाप्ति पर राठौड़ धर्मशाला परिसर में समिति पुनर्गठन की प्रक्रिया प्रारंभ किया गया।सर्वप्रथम ईष्ट देव भगवान वीर दुर्गादासजी राठौड़ के चित्र के सम्मुख दिप प्रजवलित कर पूजन उपरांत कार्यवाही प्रारंभ हुई,सर्व प्रथम सभापति के रूप में वरिष्ठ समाज अध्यक्ष श्रद्धेय श्रीमान बंसीलाल (गबु) राठौड़।की अध्यक्षता में श्रीमती गायत्री शैलेष राठौड़ को सर्व सम्मति से अध्यक्ष पद हेतु चुना गया तत्पश्चात ज्ञानदीप हायर सेकेंडरी स्कूल की संचालिका श्रीमती अनिता कैलाशचंद्र राठौड़ को उपाध्यक्ष चयनित किए जाने की बधाई एवं स्वागत किया गया l सचिव पद पर श्रीमती सविता रणछोड़ राठौड़ को बनाया गया l सहसचिव श्रीमती यशोदा धनराज राठौड़ और श्रीमती शांति बाई शिव राठौड़ को बनाया गया l कोषाध्यक्ष पद पर श्रीमती संगीता तरुण राठौड़ एवं श्रीमती गंगा मोतीलाल राठौड़ को बनाया गया l संरक्षक के रूप में श्रीमती लक्ष्मी कमलेश राठौड़, श्रीमती रेखा राजेश राठौड़, श्रीमति दुर्गा राजू राठौड़, श्रीमती किरण दिनेश राठौड़, श्रीमती माया नरेंद्र राठौड़, श्रीमती रामप्यारी सोमचन्द लक्ष्मणी और श्रीमती भूरी राधेश्याम राठौड़ (ढोलिया वाले) को संरक्षण प्रदान करते रहने का आशीर्वाद लिया गया l इस आयोजन में समाज के महिला और पुरुष काफी संख्या में मौजूद रहे l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here