विश्व आदिवासी दिवस मनाने कि तैयारियां को लेकर गांव बुरमा में हुई बैठक

132

कचला चौधरी

विश्व आदिवासी दिवस के माध्यम से आदिवासी समाज को सशक्त जागरूक करने के लिए यूवा क्रांति इस बार हर घर हर गांव में बैठक के माध्यम से अपने समाज को जागरूक और पारंपरिक विचारधारा कि और अग्रसर करने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है, बैठक में गांव बुजुर्ग भी शामिल रहे रूपसिंह,केसरीया , दोनों ने चर्चा के माध्यम से बताया कि हमारा आदिवासी समाज झाड़ जंगल पाणी,धरती,माता को पुजने वाले हैं,, किसान मजदूर चेतना संगठन के अध्यक्ष शंकर तडवाल ने आदिवासी हक अधिकार, और कार्यक्रम में आदिवासी पहनावा के रूप में आने,कि बात कही, बैठक में उपस्थित गांव के कचला चौधरी,ढिबला,रसिक, शैलेष,हमरसिहं प्रेमसिंह,मलेश, प्रकाश,लशू,रविन,उदयसिहं,मनिष, अम्रत,खजानपटेल सुनिल, धर्मदास, गांव के सभी यूवा उपस्थित हूए,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here