विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर हजारों की संख्या में आदिवासी समाज जन पहुचेंगे

101

 

 

वॉइस ऑफ झाबुआ वॉइस ऑफ झाबुआ

उमराली:- विश्व आदिवासी दिवस को मनाने के लिए जगह जगह बैठकों का दौर चल रहा है।शुक्रवार को विकासखण्ड स्तरीय बैठक का आयोजन ग्राम पुवासा में किया गया।जिसमें 9 अगस्त 2022 विश्व आदिवासी दिवस को मानये जाने पर चर्चा की गई। बैठक में जय आदिवासी युवा शक्ति(जयस) के तहसील अध्यक्ष अतुल तोमर ने कहा कि इस वर्ष पूरे जिले में उत्साह का माहौल बना हुआ है।इस दिवस को यादगार बनाने के लिए सभी आदिवासी समाज के युवा भी अपने स्तर से समाज के इस दिवस को मनाने के लिए अपने अपने स्तर से तैयारियां कर रहे हैं।अधिक से अधिक समाज जन 9 अगस्त2022 को जिला स्तरीय भव्य कार्यक्रम में विकासखण्ड सोण्डवा से भी हजारों की संख्या में रैली के रूप में पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ अपनी संस्कृति अनुरूप सम्मिलित होंगे।ग्राम पुवासा बैठक में प्रतिनिधि के रूप में चिखोड़ा,आम्बी, छोटी उतावली, बिलझरी, रोशिया, सिलोटा,ओझड,मोराजी बिचोली आदि गांवो के समाज जन सम्मिलित हुये।बैठक में निर्णय लिया गया है कि क्षेत्र से भी सभी लोग अपने-अपने गांव में कार्यक्रम कर रैली के रूप में जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम अलीराजपुर में पहुचेंगे।साथ ही अठ्ठा,कोसरिया,मथवाड,सोण्डवा एवं फूलमाल क्षेत्र की विशेष प्रस्तुति के साथ ही परंपरागत वाद्य-यंत्र,डोलकी-फिफ्ऱी,मांदल,कुंडी,सुप्टा,बाज़ूरी की धुन पर समाज जन थिरकेंगे। इस अवसर उदय सिंह पटेल, कारसिंह जुकटिया, बब्लू जमरा,महेश कनेश,किसन जुकटिया, कमलेश निंगवाल, शुभाष जुकटिया,मनोज जुकटिया, इंदर सिंह तोमर, सुरतान जुकटिया,जामदा जुकटिया,तारसिंह जुकटिया, गोपाल मेहता,राजू जुकटिया,सलीम जुकटिया, प्रकाश निगवाल, बडदा मेहता, रातड़िया निगवाल सहित जिला आयोजन समिति के अरविंद कनेश, विक्रमसिंह बामनिया, भुरू मण्डलोई आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here