खवासा चौकी के अंतर्गत आने वाले रन्नी ग्राम पंचायत के कांजीफलिया के निवासी दो बच्चे उनके घर से थोड़ा आगे एक निस्तार तालाब में खेलते खेलते नहाने चले गए थे जो गहराई में जाते वक्त उन दोनों की मृत्यु हो गई। खवासा चौकी पर पदस्थ प्रधान आरक्षक चतरसिंह रावत एवं आरक्षक मदन ने जानकारी देते हुए बताया मृतिका में दुर्गा पिता जोरसिंग जाति मुनिया उम्र 10 वर्ष एवं अजय पिता जोरसिग जाति मुनिया उम्र 8 वर्ष दोनों सगे भाई बहन थे पुलिस वालों के अनुसार बच्चे खेलते खेलते तालाब में नहाने चले गए थे गहराई में जाने से उन दोनों की डूबने के कारण मृत्यु हो गई तो वही खवासा उप तहसील के नायाब तहसीलदार अनिल बघेल भी वैक्सीनेशन के बूस्टर डोस का निरीक्षण कर रहे थे तो उनको भी जानकारी लगी तो उन्होंने भी रन्नी के कांजी फलिया जाकर उस तालाब की स्थिति देखी एवं खवासा चौकी पर भी इतला दी उसके बाद मौके पर पुलिस पहुची एव पंचनामा बनाया गया है। वही प्रतिनिधियों को नायब तहसीलदार ने बताया कि बच्चे खेलते खेलते ही तालाब की गहराई में चले गए थे जिसकी डूबने के कारण उनकी मृत्यु हो गई है मुझे भी जैसे ही जानकारी मिली तो मैं भी वहां गया था और जो भी आवश्यक परिवार को सहायता होगी वह शासन द्वारा दिलवाई जाएगी।