शासकीय महावीर महाविद्यालय पेटलावद अध्ययन केंद्र में शुरू हुई भोज मुक्त विश्वविद्यालय की परीक्षाएं

180

सुरेश परिहार

झाबुआ जिले के पेटलावद विकासखंड के शासकीय महावीर महाविद्यालय मे मध्य प्रदेश भोज मुक्त विश्वविद्यालय भोपाल की स्नातक एवं स्नातकोत्तर कक्षाएं सत्रांत 2022 जिनमें बीए, बीएससी, एम ए राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र एवं हिंदी साहित्य की वार्षिक परीक्षाएं शुरू हुई है। अध्ययन केंद्र समन्वयक प्रोफ़ेसर भारती जमरा ने बताया कि ऐसे विद्यार्थी जो वर्तमान समय में नियमित रूप से महाविद्यालय में आने या अपना अध्ययन नियमित कक्षाओं के माध्यम से जारी रखने में असमर्थ हैं। वे विद्यार्थी भोज मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा संचालित विभिन्न डिग्री ,डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट कोर्सेज मैं प्रवेश लेकर के अपनी शिक्षा को सुचारू रूप से आगे बढ़ा कर अपनी योग्यता बढ़ा सकते हैं। पेटलावद अध्ययन केंद्र में बीए, बीएससी, बीकॉम, एमए, एमएससी पाठ्यक्रमों के अतिरिक्त अन्य कई डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट कोर्सेज संचालित है। जिनमें एम कॉम, एमएसडब्ल्यू, पत्रकारिता, लाइब्रेरी साइंस, न्यूट्रिशन, मानवाधिकार, ग्रामीण विकास प्रबंधन, व्यापार प्रबंधन, रामचरितमानस आदि के अध्ययन के लिए डिप्लोमा कोर्सेज में ऑनलाइन प्रवेश लिया जा सकता है।भोज मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा संचालित समस्त डिग्री स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों तथा विभिन्न सर्टिफिकेट एवं डिप्लोमा कोर्सेज के लिए जो विद्यार्थी प्रवेश लेते हैं उनके लिए संपर्क कक्षाएं लगाई जाती है साथ ही भोज विश्वविद्यालय दूरदर्शन, यूट्यूब, फेसबुक आदि के प्लेटफार्म द्वारा भी अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराई जाती है प्रवेश के लिए उम्र का कोई बंधन नहीं है। कोविड-19 के दौरान ऐसे परीक्षार्थी जिनके माता-पिता की मृत्यु हो गई है तथा मध्यप्रदेश की जेल में बंद कैदियों के लिए प्रवेश निशुल्क है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here