थांदला नगर के समीप मोरझरी में दिल्ली मुम्बई ऐठ लेन रोड़ निर्माण करने वाली कम्पनी जी आर इंफ्रा के पैकेज 25 के समस्त कर्मचारियों ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ आजादी का अमृत महोत्सव मनाते हुए पौधारोपण किया।कार्यक्रम की शुरुआत कम्पनी के आरओ विवेक जायसवाल, ऐनएचआई.पीडी रविन्द्र गुप्ता, ऐनएचआई. डीजीएम. आशुतोष सोनी, प्रोजेक्ट मैनेजर मंगलेश पांडे, टीएल. राकेश अरोरा, आरई. निलेश जैन, स्ट्रक्चर मैनेजर प्रविण डोंगरे, डिपिएम प्रदीप जादौन, एचआर हीरालाल पारीख, सीताराम शर्मा, पवन मिश्रा, खेताराम पारीख, रोशन राजेश्वर, नागेंद्र साकेत, गोविंद, शनि गुप्ता, धर्मेंद्र कुशवाह, भूषण शर्मा, अतुल जगारिया, धर्मा आदि कर्मचारी उपस्थित थे। कर्मचारी खेताराम पारीख एवम पवन मिश्रा ने बताया कि कंपनी में सामाजिक कार्यक्रम करने का सदैव से मनोबल रहा है कर्मचारी इकबाल सिंह राठौर ने कहा पर्यावरण का संरक्षण सिर्फ हमारा कर्तव्य ही नहीं बल्कि नैतिक जिम्मेदारी भी है। अतः कंपनी द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव मनाते हुए 1100 पौधों को श्रंखलाबद्ध तरीके से लगाये गए। इस अवसर पर कम्पनी प्रोजेक्ट मैनेजर मंगलेश पांडे ने एनएचआई के अधिकारियों का आभार माना।