मनीष कुमार माली
आगामी त्योहारों के लेकर स्थानीय थाना परिसर मे शांति समिति की बैठक का आयोजन किया!आगामी त्यौहार मोहर्रम, जन्माष्टमी, आदिवासी दिवस, श्रावण मास के अंतिम सोमवार को लेकर आयोजित कार्यक्रम सहित आजादी का अमृत महोत्सव को लेकर विस्तार से चर्चा की गई !उपस्थित सभी वर्ग के सदस्यो ने बैठक मे विचार रखे !इस अवसर पर थाना प्रभारी भूपेंद्र खरतिया ने सभी सम्प्रदाय से अपील करते हुए कहा की आगामी सभी त्यौहार शांति व सदभाव, भाईचारे से मनाना चाहिए !किसी भी आयोजन के पूर्व प्रशासन से लिखित अनुमति आवश्यक होंगी !पत्रकार जितेन्द्र प्रसाद वाणी ने बढ़ती चोरियों की वारदात पर चिंता जताते हुए कहा की प्रशासन को इन पर अंकुश लगाना चाहिए ! इस बार 8अगस्त को भव्य शिवडोले के आयोजन को लेकर पुलिस प्रशासन माकूल व्यवस्था करेगा !श्री खरतिया ने कहा की अमृत महोत्सव के तहत होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों व तिरंगा यात्रा मे आमजन की सहभागिता आवश्यक है बैठक मे मुस्लिम समाज के प्रमुख सिराजुद्दीन पठान, सरपंच समरथ, मौर्य, उपसरपंच जितेन्द्र प्रसाद वाणी, माली समाज व पत्रकार संघअध्यक्ष मनीष(गजानंद) माली,सुरक्षा समिति अध्यक्ष मुकेश वाणी, पत्रकार मुसाईद खान, कन्हैया राय, जितेन्द्र वाणी लाला, फिरोज पठान, राजेश राठौर, मनीष जैन, देवेंद्र वाणी, सोनू सेन, राकेश प्रजापत, हितेंद्र माली तेजमल माली, मांगीलाल वर्मा सहित आयोजन समिति के अन्य साथी उपस्थित थे !