दिलीपसिंह भूरिया आजाद नगर भाभरा
आजाद नगर के हिंदू समाज के लोगो ने नगर में शेषावतार श्री कल्लाजी राठौड की भव्य शोभा यात्रा निकाली जिसमे बैंड बाजे के साथ घोड़े पर सवार श्री कल्लाजी राठौड़ की वेश में उनके भक्त संजय वाणी जिनको भगवान कल्लाजी की सवारी आती है ।नगर में कई लोग उनके अनुयाई है जिनके साथ प्रत्येक वर्ष सालाना नगर में शोभा यात्रा का आयोजन किया जाता है ।यात्रा स्थानीय नया बाजार से शुरू होकर नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुवे पुनः नयाबाजार पहुंची वहा भक्त जनों द्वारा भगवान कल्लाजी की महाआरती के साथ महाप्रसादी का वितरण किया गया ।शोभा यात्रा के दौरान नगर में सामाजिक संगठन एकता ग्रुप द्वारा समाज जानो को शुद्ध पेयजल की व्यवस्था स्थानीय सोनी मोहल्ले में की गई थी।