दिलीपसिंह भूरिया
देश को आजाद हुवे 75 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आज पूरे देश में आजादी अमृत महोत्सव के तहद पूरे देश में तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है जिसमे चंद्र शेखर आजाद नगर भाभरा के ग्राम के कालियावाव से स्थानीय प्रशासन के समस्त कार्यालय के अधिकारी और कर्मचारियों द्वारा वाहन रेली के रूप में तिरंगा यात्रा निकाली जो ग्राम कालियावांव से आजाद नगर तक निकाला गया जिसमे सभी स्थानीय अधिकारी।अपने अपने वाहनों से कालियावा व से मोटरसाइकिल पर तिरंगा लगाकर एक अनुशासन में एक पंक्ति के रूप में निकले ।तिरंगा यात्रा नगर के सभी मार्गो से होते हुवे नगर भ्रमण कर स्थानीय आजाद ग्राउंड में सभी उपस्थित अधिकारी और कर्मचारियों द्वारा जन मन गण राष्ट्रगान गाकर तिरंगा यात्रा का समापन किया ।