@Voice ऑफ झाबुआ @Voice ऑफ झाबुआ
संपत धाकड़
ग्राम कठ्ठीवाड़ा में थांदला में अमर शहीद चंद्र शेखर आजाद की प्रतिमा खंडित करने वाले अपराधियो को झाबुआ पुलिस तत्काल कार्यवाही करते हुवे गिरफ्तार करे इस बात को लेकर आम आदमी पार्टी के रविंद्र किराड़ ब्लॉक अध्यक्ष कट्ठीवाड़ा संकर सिंह चौहान ब्लॉक उपाध्यक्ष कठ्ठीवाड़ा, भीमसिंग चौहान विधानसभा प्रभारी जिला अलीराजपुर ,जुवनसिंह कनेश पार सिंह कनेश आदि कार्यक्रता उपस्थित थे।