@Voice ऑफ झाबुआ @Voice ऑफ झाबुआ
अलीराजपुर वरिष्ठ पत्रकार और राज एक्सप्रेस के पूर्व ब्यूरो चीफ, स्वदेश 24 लाइव के संपादक सुरेंद्र वर्मा का दिल का दौरा पड़ने से बुधवार सुबह सुबह निधन हो गया है उनके निधन को लेकर पत्रकार जगत में शोक की लहर है दबंग दुनिया के ब्यूरो चीफ राकेश तंवर ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि सुरेंद्र वर्मा ‘गहरी समझ वाले’ और विनम्र स्वभाव के व्यक्ति थे,‘नियति ने सुरेंद्र वर्मा को बहुत जल्दी ही हमसे छीन लिया,मीडिया जगत में उनके निधन से एक शानदार करियर और प्रतिभा का अंत हो गया,मुझे उनकी खबरें पढ़ने में आनंद आता था और मैं समय-समय पर उनसे बात भी करता था. वह गहरी समझ रखने वाले और विनम्र स्वभाव के व्यक्ति थे,उनके परिजनों और दोस्तों के प्रति मेरी संवेदनाएं,निधन पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष नागर सिंह चौहान,कांग्रेस विधायक मुकेश पटेल,विधायक सुलोचना रावत, कलेक्टर राघवेंद्र सिंह, पुलिस अधीक्षक मनोज सिंह,भाजपा जिला अध्यक्ष वकील सिंह, वरिष्ठ कांग्रेस नेता महेश पटेल, कांग्रेस के जिला कार्यवाहक अध्यक्ष ओम सेठ,आज तक संवाददाता चंद्रभान सिंह भदोरिया, राकेश चौहान, एआईजे के राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रम सेन,यतेंद्र सोलंकी, वरिष्ठ पत्रकार अशोक ओझा स्वराज संवाददाता मनीष वाणी, आशीष वाघेला, आशुतोष पंचोली,गोपाल मेलाना, गफ्फार खान हितेंद्र शर्मा, बिलाल खत्री विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की