@Voice ऑफ झाबुआ @Voice ऑफ झाबुआ
ऋतुराज
अलीराजपुर विधायक मुकेश पटेल ने इंदौर में हुए युवक के साथ मारपीट के आरोपियों को सजा दिलाने के लिए मुख्यमंत्री को लेटर लिखा मुकेश पटेल अलीराजपुर बिलासपुर जिले के जोबट तहसील के निवासी पंकज गडरिया जोकि इंदौर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में नदीम खान के मकान में किराए से डेढ़ साल से रह रहा था दिनांक 9 साथ 2022 को मकान मालिक नदीम खान ने पंकज को बकरा खरीदने के बहाने पड़ोसी आदिल खान दोनों दो पहिया वाहन गाड़ी पर बैठा कर किसी के घर ले गए जहां पर पहले से दो लोग और थे वहां पर नाजिम आदि और उनके दो छात्रों ने पंकज को बंद कर कमरे में बहुत बुरा पीटा गया और उनके मोबाइल एटीएम भी छीन लिए गए साथ ही पंकज के साथ बहुत बुरा बर्ताव भी किया गया इस प्रकार प्रदेश में आदिवासियों पर अत्याचार बनने जा रहा है इसे रोकने के लिए मुकेश पटेल ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है एवं मारपीट करने वालों पर हत्या अपहरण लूट और रासुका का केस लगाने की मांग की एवं आरोपियों के घर पर भी बुलडोजर चलाने की मांग की