योगेश्वर शिक्षा महाविद्यालय के डायरेक्टर की महाविद्यालय की छात्राओं से दादागिरी । अपशब्दो और अमर्यादित शब्दो का प्रयोग करते हुवे कहा जो उखाड़ना है उखाडलो ।
बड़वानी के योगेश्वर महाविद्यालय के डायेक्टर ने gnm की प्रथम वर्ष और द्वितीय वर्ष की छात्राओं को महाविद्यालय से जबरदस्ती निकालने की बात सामने आ रही है जिससे नर्सिंग की छात्राओं का कॉलेज प्रशासन पर आरोप है की हमको जबर्जस्ती कॉलेज प्रबंधन दाखिला दे रहे है जिससे हम अब अन्य नर्सिंग कॉलेज में एडमिशन नहीं ले सकते है और छात्राओं ने कहा की अब हमारा भविष्य खतरे में है जिससे कारण हमने इसकी शिकायत कुछ सामाजिक कार्यक्रताओं से की जिसमे राकेश गोतम से बातचीत करने सामाजिक कार्यक्रता सुमेर सिंह बडोले ,वीरेंद्र खेड़े ताराचंद अ वासीय कॉलेज के डायरेक्टर से बातचीत करने की कोशिश की तो कॉलेज के डायेक्टर राकेश गोतम ने कहा की तुम सामाजिक कार्यक्रता भी मेरा कुछ नही कर सकते हो तुम लोगो को जिसके पास जाना चाहते हो जा सकते हो जिला कलेक्टर पुलिस थाना प्रभारी और प्रदेश के मुख्यमंत्री तक भी मेरी शिकायत कर दो वो भी मेरा कुछ बिगाड़ नहीं सकते ।ऐसा बोलते ही सारे सामाजिक कार्यकर्ताओ ने एक आवाज में वोज के संवाददाता से कहा की अगर कॉलेज प्रबंधन ने छात्राओं को कॉलेज से बाहर निकाला तो एक बड़ा आंदोलन करेंगे और आई पी सी की धारा 420 के तहद प्रकरण दर्ज करवाएंगे ।और कॉलेज प्रबंधन के सारे प्रबंधक फिर भी नही माने तो छात्राओं के साथ कोर्ट भी जाना पड़े तो वो भी करेंगे।