@Voice ऑफ झाबुआ @Voice ऑफ झाबुआ
मेघनगर नगर परिषद में अंतिम चरण का मतदान होना बाकी है चुनावी पारा छठवे आसमान पर चढ़ने ही वाला था की बारिश ने उस पारे को नीचे उतार दिया है मेघनगर और आसपास में होने वाली मौसमी बरसात के कारण चुनाव प्रचार धीमा होता नजर आ रहा है सभी पार्टियों के प्रत्याशी चुनाव प्रचार जनसंपर्क में लगे हुए हैं। मगर आज सवेरे से ही बरसात ने अपना मौसम बना लिया था। किसी ना किसी तरह से आज बरसना जरूर है,सुबह जल्दी से मंडरा रहे बादलों ने हल्की बूंदाबांदी के साथ ईद की नमाज ईदगाह पर भी नहीं होने दी,कुछ देर मौसम खुशनुमा होने के बाद ईद के त्यौहार में जरूर थोड़ी बहुत रौनक आई थी। साथ ही चुनावी माहौल होने के कारण बाजारों में रौनक जरूर नजर आई। कुछ पार्टियों के प्रत्याशी और कुछ निर्दलीय प्रत्याशी ने जब अपना जनसंपर्क शुरू ही किया था कि बारिश की बूंदा बूंदी में फिर से अपना माहौल बना दिया गर्म जोशी से होने वाले चुनाव प्रचार को बारिश की बूंदा बांदी में मौसम में ठंडक जरूर घोल दी हैं।