@Voice ऑफ झाबुआ @Voice ऑफ झाबुआ
दीक्षांत शर्मा
जोबट सर्व हिंदू समाज द्वारा आज राजस्थान के उदयपुर निवासी कन्हैयालाल एवं महाराष्ट्र के अमरावती के निवासी उमेश कोल्हे की विगत दिनों निर्मम हत्या मुस्लिम कट्टरपंथीयों द्वारा कर दी गई यह कृत्य अति निंदनीय होकर मानवता पर कलंक है इस जघन्य हत्याकांड से पूरे देश के साथ ही जोबट नगर का हिंदू समाज भी व्यथित होकर आक्रोशित है आज शिवालय प्रांगण पर सर्व हिंदू समाज द्वारा समाज मे पनप रहे कट्टरपंथीयो के विरोध में समस्त हिन्दू समाज ने शांति पूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन किया हिंदू समाज के लोगों ने नगर के शिवालय प्रांगण पर उपस्थित होकर दिवंगत हुए उदयपुर के कन्हैयालाल एवं अमरावती के उमेश कोल्हे को श्रद्धा सुमन अर्पित किए एवं 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई श्रद्धांजलि कार्यक्रम का संचालन आशीष जी सोनी ने किया
इस दौरान क्षेत्र की लोकप्रिय विधायका श्रीमती सुलोचना रावत ने भी अपने विचार व्यक्त किए एवं स्वर्गीय कन्हैया लाल की आत्मा की शांति के लिए श्रद्धा सुमन अर्पित किए एवं ज्ञापन का वाचन कर राज्यपाल के नाम एसडीएम देवकीनंदन सिंह को ज्ञापन प्रदान किया,इसके साथ ही ज्ञापन में विगत दिनों फिल्म निर्मात्री लीना मणिमेकलई द्वारा हिंदू देवी देवता मां काली भगवान शिव मां पार्वती का जो अपमान किया है उससे सर्व हिंदू समाज की आस्था को ठेस पहुंची है इसकी हिंदू समाज कड़ी निन्दा करता है एंव उक्त कृत्य हेतु लीना मणिमेकलई के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने की मांग की गई है