@Voice ऑफ झाबुआ @Voice ऑफ झाबुआ
दिलीपसिंह भूरिया
आजाद नगर भाभरा थाना क्षेत्र से पांच किलोमीटर दूर ग्राम बड़ा भावटा पटेल फलिया निवासी रण सिंह पिता डेबरा चंगोड उम्र 24 वर्ष ने घर से बाहर आज पेड़ पर जाकर फांसी लगा ली ।परिवार के लोगो ने सुबह उठ कर रणसिंह को फासी पर झूलता देखा तो आजाद नगर थाने पर सूचना दी पुलिस ने मौके पर मर्ग दर्ज कर जांच हेतु ले लिया है खबर लिखे जाने तक शव को आजाद नगर शासकीय चिकित्सालय आजाद नगर भेज दिया गया है जहा शव का पोस्टमार्टम कर शव को परिवार जनों को सोप दिया जायेगा।परिवार के लोगो के अनुसार उसकी आत्महत्या का कारण नही पता चला।रणसिंह का अंतिम संस्कार उसके ग्रह ग्राम बड़ा भावटा में किया जावेगा।