@Voice ऑफ झाबुआ @Voice ऑफ झाबुआ
दिलीपसिंह भूरिया
आजादनगर भाभरा व आसपास के क्षेत्रों में एक महीने से अच्छी बारिश का इंतजार कर रहे ग्रामीण क्षेत्रों के किसान और खाद बीज व्यापारी की तरह अन्य नगर के आम नागरिकों में भी बारिश को लेकर अब चिंता सताने लगी है जिससे नगर के गणेश अरोड़ा द्वारा एक पारंपरिक टोटके को अपनाने का निर्णय लिया ।जिसमे एक जिंदा इंसान को मुर्दा बनाकर अर्थी सजाकर उसका शव नगर भ्रमण कर भीख मांगी गई ।जिससे पानी आ जाता है ऐसी सामाजिक भ्रांतियां है ।नगर में इस प्रकार हाथ ठेला गाड़ी अर्थी देख कई लोग अचंभित भी हो गए की ।जब लोगो को इसकी वास्तविकता का पता चला तो वह अपनी हसी नही रोक पाए।