@Voice ऑफ झाबुआ @Voice ऑफ झाबुआ
परिवेश पटेल
गांव के पुराने बस स्टैंड स्थित रहने वाले निवासीयो के घर के सामने से दो मोटरसाइकिल चोरी हो गई। मिली जानकारी के अनुसार आईजी मेडिकल के संचालक मंगल गेहलोत व रामजी पाटीदार चक्की वाले की रात्रि में अपने घर के सामने मोटरसाइकिल खड़ी कर व लाक लगाकर सो गए थे, जब सुबह गाड़ी देखी तो नहीं मिली। आपको बता दे की दोनों फरियादी आमने-सामने रहते है दोनो जगह से एक साथ गाडी चोरी की गई है। मोटरसाइकिल चोरी की सूचना फरियादी को जब सुबह उठे तब पता चली, जिस पर गाड़ी ढूंढने की काफी कोशिश की गई लेकिन गाडी का कही भी पता नही चला। पीड़ितों द्वारा पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई घटना 2 जुलाई की सुबह 3 बजकर 45 मिनट की बताई जा रही है। वही पास में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे में तीन अज्ञात बदमाश गाड़ी ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं।