गुरुवार को न्यायालय परिसर पेटलावद में रक्तदान एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति पेटलावद एवं जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश मनोहरलाल पाटीदार ने सबसे पहले रक्त दान किया। न्यायाधीश पाटीदार ने कहा की रक्तदान हर व्यक्ति को करना चाहिए। रक्तदान पुण्य का काम है और यह रक्त किसी भी समय किसी की भी इंसान की जान बचा सकता है। न्यायाधीश महोदय के रक्तदान के पश्चात अधिवक्ता कैलाश चौधरी , नीलेशचंद्र सिंह कुशवाह , जितेंद्र जायसवाल, मनोहरसिंह डोडिया , बलदेव सिंह राठौर , राहिल रजा मंसूरी , दीपक बैरागी , संजय राठौर के अलावा अजय राठौड़ , कोर्ट कर्मचारी पवन मकवाना , पवन पाटीदार आदि ने उत्साह पूर्वक रक्तदान किया। डॉक्टर धर्मेश भघेल ने जानकारी देते हुए बताया कि रक्तदान शिविर से 13 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ है। इस अवसर पर न्यायाधीश चिराग अरोरा , श्रीमती रुचि अरोरा , बार अध्यक्ष विनोद पुरोहित, दुर्गेश पाटीदार , रवि पुरोहित , राजेश यादव , कमलेश प्रजापति , एडीपीओ मतलुब उर रहमान खान, प्यारेलाल चौहान , सुरेश जामोद , नाजिर रमेश बसोड़ सहित अस्पताल के डॉक्टर , अस्पताल कर्मचारी वीरेंद्र सिसोदिया , रमेश सोलंकी , बालूसिंह डाबी, केलाशचंद्र शुक्ला और कोर्ट के कर्मचारी सुनील सिसोदिया , विजय वसुनिया , संजय शर्मा , कसना परमार , रामलाल यादव , हीरालाल मुनिया , शैतान बिलवाल , गेंदालाल देवड़ा , अशोक बसोड़ , विकास श्रीवास्तव , सेलेंद्र सिंगाड़ , धूलसिंह डिंडोड , माधव राठौड़ आदि उपस्थित थे। इस रक्तदान शिविर में कई रक्तदाताओं द्वारा पहली बार रक्त दान किया गया। जिनके द्वारा भी आमजन से अपील की है की बिना डरे रक्तदान करना चाहिए।