दिलीपसिंह भूरिया
आजादी से लेकर अब तक ग्राम एरन और पुनियावाट के बीच नदी पर आज तक पुलिया का निर्माण नही हुवा जिससे आम ग्रामीणों के लिए बारिश में आवागमन बारिश होते ही बंद हो जाता है जिससे यहाँ के छात्र छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए आजादनगर आने में परेशानी होती है जिससे कारण वह जोबट और अलीराजपुर के कॉलेज में अपनी पढ़ाई करने के लिए लंबी दूरी तय करते है ।और इस रोड पर अन्य दस से भी बीस ग्राम के ग्रामीणों इस पुलिया के कारण दाहोद जेसी जगह से व्यापारिक समाज और स्वास्थ्य सुविधाओ के लिए आने और जाने में भी दिक्कतें आती है । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान जिला कलेक्टर राघवेंद्र सिंह आजाद नगर अनुविभागीय अधिकारी जनपद पंचायत सीईओ तहसीलदार पटवारी गिरदावर और सरपंच सचिव सहायक सचिव के साथ ग्राम एरन के उच्चवास फलिया में नवीन बुत केंद्र का निरीक्षण करने आए जिला कलेक्टर को उच्छवास फलिया तक जाने के लिए सड़क नही दिखी तो वह स्थानीय समस्त साथ गए हुवे अधिकारियों की मौके पर ही क्लास लगा दी और निर्देश दिए की तत्काल इस उच्चवास फलिया के सड़क का प्लान स्टिमेंट इंजीनियर से तैयार कर जिले में तुरंत भिजवाए जिससे इस फलिया तक सड़क का निर्माण करवाया जा सके ।जिला कलेक्टर ने ग्राम सरपंच और सचिवों को भी आड़े हाथों लिया साथ ही अनुविभागीय अधिकारी को भी निर्देश दिए की आज तक इस फलिया में सड़क क्यों नही बनी साथ ही आप क्षेत्र का भ्रमण करते हो या नहीं जिससे लोगो की समस्या का आपको पता ही नही चलता होगा साथ ही उनका समाधान केसे करते होगे।दूसरे दिन ही आजाद नगर के जनपद पंचायत के इंजीनियर ने क्षेत्र का दौरा किया और उच्चवास फलिया ग्राम एरन की तीन किलोमीटर की सड़क का प्लान स्टिमेंट दूरी की नपती कर तैयार करने का कार्य प्रारंभ कर दिया और विशेष सूत्रों से ज्ञात हुवा है की सड़क के साथ साथ ग्राम एरन की नदी की पुलिया का निर्माण भी इस रोड के साथ जिला कलेक्टर के आदेश पर तुरंत करवाया जायेगा जिससे क्षेत्र के ग्रामीणों को आवागमन में कोई दुविधा नही हो।इस पुलिया की खबर कई बार वॉइस ऑफ झाबुआ अपने अखबार और पोर्टल पर प्राथमिकता से प्रकाशित करते आया है ।