पेटलावद. रायपुरिया – पेटलावद मुख्यमार्ग पर नाली निर्माण नहीं होने से रहवासियों को बीमारियों का भय सता रहा है , इसके बावजूद नगर परिषद विकास कार्यो का ढिंढोरा पिट रही है। रायपुरिया पेटलावद मुख्य मार्ग पर कई रहवासी निवास करते हैं लेकिन नगर परिषद द्वारा उन्हें सुविधाएं मुहैया नहीं करवाई जा रही है, इससे यहां के रहवासी जिम्मेदारों को कोस रहे हैं। लेकिन वार्डवासी आज भी समस्याओं को लेकर अफसरों के दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं। मामला वार्ड क्रमांक 1 का है जहां नाली निर्माण नहीं होने से रहवासियों को परेशानियों का सामना करना पढ़ रहा है। रहवासी नानालाल गेहलोत, नारायण गेहलोत, अरुण, धर्मेंद्र, शांतिलाल ,बाबूलाल आदि ने बताया कि वार्ड क्रमांक 1 में हम परिवार के साथ निवास करते हैं लेकिन नगर परिषद पेटलावद के द्वारा आज तक हमारे घरों के सामने नाली का निर्माण नहीं करवाया है । नाली का निर्माण हो जाने से रहवासियों के घरों का गंदा पानी नालियों के माध्यम से नालियों के माध्यम से बाहर निकल सकता है लेकिन घरों का गंदा पानी घरों के बाहर सड़क पर निकलता है जिससे रहवासियों में बीमारियों का खतरा बना हुआ है। इसके अलावा बारिश के दिनों में बरसात का पानी रहवासियों के घरों में घुसता है जिससे रहवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है । वार्ड 1 के रहवासियों ने कई दफा नगर परिषद से लेकर अनुविभागीय अधिकारी को आवेदन पत्र सौंपकर नाली निर्माण की मांग की लेकिन आज तक समस्या का निराकरण नहीं हुआ है। वार्ड के रहवासियों ने बताया कि जनसुनवाई में भी हमारे द्वारा गंदे पानी की निकासी के लिए नानी निर्माण की मांग की गई लेकिन नगर परिषद के जिम्मेदार अधिकारियों और अध्यक्ष के द्वारा इस और कोई खास कदम नहीं उठाया गया । एक तरफ सरकार स्वच्छता अभियान को लेकर गंभीर है वही नगर परिषद के द्वारा नाली निर्माण को लेकर कोई खास कदम नहीं उठाए गए हैं। रहवासियों ने मांग की है कि जल्द से जल्द हमारे वार्ड में नाली निर्माण किया जाए ताकि घरों से निकलने वाला गंदा पानी नालियों के माध्यम से बाहर निकल सके। रहवासियों ने आरोप लगाया है कि नगर परिषद अपने हितों को ध्यान में रखकर नगर में निर्माण कार्य करवा रही है लेकिन जहां वास्तविक में स्थिति गंभीर है वहां कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। खास बात यह है कि खुद नगर परिषद अध्यक्ष को नाली निर्माण या रहवासियों की समस्याओं की जानकारी नहीं है। वही नगर की नालिये चौक होने से गंदगी फैली हुई है।
इस संबंध में नगर परिषद अध्यक्ष मनोहर भटेवरा ने कहा कि नाली निर्माण के बारे में मुझे जानकारी नहीं है ,आप इंजीनियर या नगर परिषद के कर्मचारी से संपर्क करें मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।