@Voice ऑफ झाबुआ विनोद शर्मा
भीषण गर्मी से राहगिरो व यात्रियो को राहत पहुंचाने स्वर्गीय रामचंद्र गेहलॉद की स्मृति में पुत्र चरणसिंह गेहलॉद ने 60,000 की लागत वाली ठंडे पानी की मशीन लगाकर बस स्टैंड पर सेट लगवाया सन 2018 मैं अतिक्रमण मैं बनी सार्वजनिक प्याऊ टूटने के बाद अभी तक यात्रियों वह राहगीरों को कोई सुविधा नहीं थी जो आज पूरी हुई प्याऊ उद्घाटन अवसर पर चरणसिंह गहलोत ,प्रीतम पंवार ,नारायण प्रजापत ,विनोद शर्मा, किशोर पाटीदार ,ईश्वर पाटीदार, महेश मालवीय आदि उपस्थित थे