पेटलावद में श्री परशुरामजी जन्मोत्सव पर सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा विशाल शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें नगर सहित तहसील के विप्रजन मौजूद रहे। शोभायात्रा नीलकंठेश्वर महादेव मन्दिर से प्रारम्भ होकर सुंदरगार्डन पहुंची जहां भगवान परशुराम जी की आरती उतारी गई। बग्गी में भगवान परशुराम जी की तस्वीर और बालस्वरूप भगवान परशुराम विराजित रहे।
बैंडबाजे के साथ घोड़ों पर विजय पताका लिए विप्रजन नगर के मुख्य मार्गो से निकले। इस अवसर पर विभिन्न स्थानों पर संस्थाओं व व्यक्तियों द्वारा शोभायात्रा का स्वागत किया गया। समाज के अध्यक्ष विनोद पुरोहित ने बताया कि पुरी तहसील से विप्रजन आयोजन में सम्मिलित हुए। भगवान परशुरामजी की जयंती को लेकर लोगो मे उत्साह देखा गया।