कल्यानपुरा
प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे थेलाडली लक्ष्मी उत्सव अंतर्गत कल्याणपुरा में सरपंच महोदय द्वारा बालिकाओं को तिलक लगाकर चॉकलेट वितरित की गई एवं पढ़ाई को लेकर समझाया गया।कार्यक्रम का संचालन सुपरवाइजर लक्ष्मी तिवारी ने किया सभी ने मिल कर सहयोग किया एवं कार्यक्रम को सम्पन किया। दीपिका सौलंकी एनजीओ द्वारा बालिकाओं की सिकल शेल हेतू खून की जांच की गई अंत में विशेष भोज बालिकाओं को परोसा गया