परिवेश पटेल
रायपुरिया में नई कॉलोनी के तीन घरो के दरवाजे के ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया, तीनों जगह पर घर मालिक नहीं होकर बाहर गए हुए थे, मिली जानकारी अनुसार डॉ अजय प्रकाश वर्मा की बहन अपने भाई के मकान में रहती है, जो अपने घर का ताला लगा कर शादी ब्याह में गई हुई थी, जब सुबह पानी के नल आये तो मालूम पडा की बहन के दरवाजा खुला पड़ा हुआ था, तो भाई और भाभी नीचे उतरे तब घर के अन्दर जा कर देखा की बहन की अलमारी टूटी हुई पड़ी थी ,सामान बिखरा हुआ था ,साथ में एक पेटी भी टूटी हुई पड़ी थी, जब घटना की जानकारी थाने पर पहुंच कर दी तो वहां पर मौजूदा जवानों ने कहा कि साहब 11 बजे आएंगे ,तब आकर आप रिपोर्ट दर्ज कराना, अभी मालूम नहीं पड़ रहा है कि क्या-क्या सामान गया है ,क्योंकि जहां तक बहन बाहर से नहीं आ जाते तब तक चोरी गया हुआ सामान आंकलन नहीं किया जा सकता है। ऐसा ही उसी कॉलोनी में रहने वाले भरत सिंगाड के मकान में भी हुआ ,दरवाजे पर ताला लगा हुआ था ,वहां भी ताला तोड़ा गया, घर के अंदर रखी हुई अलमारी के सामान बिखरे हुए पड़े हुए थे ,तीसरी घटना कन्हैया लाल साहनी किराए के मकान में रहते हैं, वह भी 15 दिनों से बाहर गए हुए हैं ,उनके मकान पर भी ताला तोड़ा गया । सामान क्या- क्या गया है, यह तो वह आकर ही बता सकते हैं।