गाम गजरा डालू का कार्यक्रम
आदिवासी संस्कृति के अंतर्गत वडाई माताजी का पूजन
पूरे ग्राम की सुख,शांति और समृद्धि के लिए किया जाता है पूजन
बरझर जितेन्द्र राठौड़
आज ग्राम महेंद्रा में गाम गजरा डालू का आयोजन किया गया,इस आयोजन के अंतर्गत ग्राम में निवासरत भील,भिलाला , पटलिया आदि आदिवासी संस्कृति को मानने वाले पूरी रात जागकर ढोल मांदल की थाप पर नाचते गाते है और अपनी ओर ग्राम की सुख समृद्धि के लिए माता से विनती करते हैं।
इस गाम गजरा डालू में आसपास के ग्रामीण मौजूद रहते हैं और दुकान भी संचालित करते हैं ।
यह कार्यक्रम संध्याकाल से शुरू होता है और इसका समापन सबेरे होता है