भाजपा द्वारा मनाए जा रहे सामाजिक न्याय पखवाड़ा के अंतर्गत पार्टी के मुखर्जी मंडल पिछड़ा मोर्चा ने आज़ादी का अमृत महोत्सव आयुष्मान कार्ड और ई – श्रम कार्ड पात्र लोगो को वितरित कर मनाया ।उक्त जानकारी देते हुए जिला भाजपा मीडिया प्रभारी अरुण राव ने बताया कि लगभग 50 लोगो के कार्ड बनाये गए ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में मोर्चा जिला महामंत्री प्रहलाद पटेल एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष मयूर पुरोहित उपस्थित थे । कार्यक्रम की अध्यक्षता मोर्चा के मंडल अध्यक्ष चेतन टांक ने की ।कार्य्रकम में रवि टांक , कुलदीप पंवार , राहुल खेतरा , संजय पांडे , आकाश देंतवाल , मुरलीधर ,बाबूलाल टांक , किशनलाल सोहाया एवं राजेश पांचाल सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे ।स्वागत भाषण पंकज टांक ने प्रस्तुत किया तथा आभार आशीष चौहान ने माना