वॉईस ऑफ झाबुआ ने सुबह अतिक्रमण को लेकर एक खबर प्रकाशित की थी जिसके बाद प्रशाशन हरकत में आया और मौके पर दलबल के साथ पहुचकर अवैध अतिक्रमण हटाया ……यह वही जगह है जहाँ पर स्कूल भी पास में है बस स्टेंड है लोग इसी रास्ते से कलेक्टोरेट जाया करते है ….पर दुकानदार यहां पर सड़को पर सामान रख राहगीरों ओर स्कूली बच्चों को परेशान करते थे जिसकी आवाज़ वॉईस ऑफ झाबुआ में उठाई …….साथ ही प्रशाशन ने पूरी टीम के साथ पहुच कर इस अवैध अतिक्रमण को हटाया वह काबिले तारिफ है साथ ही झाबुआ में जहां भी अवैध अतिक्रमण था उसे भी हटाया गया।