मेघनगर भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता हेमेंद्र मैडा को झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ का जिला संयोजक नियुक्त किया उक्त नियुक्ति भाजपा के जिला अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक की अनुशंसा एवं सांसद गुमान सिंह डामोर की सहमति से भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक अखिलेश खंडेलवाल के द्वारा हेमेंद्र मेडा को नियुक्त किया गया है उक्त नियुक्त की खबर लगते ही इष्ट मित्रों ने बधाई दि तथा नगर में हर्ष की लहर छा गई और सतत बधाई हो का दौर चलता रहा वही नियुक्ति पर मेडा ने कहा कि मुझे जिस पद पर नियुक्त किया गया है निश्चित रूप से इस पद से गरीब वर्गों को लाभ पहुंचाउगा