झब्बु उर्फ संजय पर मेहरबार बोरी पुलिस
कौन है ये हाडा और रावत जो दे रहे है संरक्षण
अलीराजपुर। बोरी में खुले आम सटटा चलाने वाले संजय उर्फ झब्बु पर न जाने क्यों बोरी पुलिस मेहरबान है… सुना है… सुबह का नाष्ता भी बोरी पुलिस वहीं पर करती है। सुत्रों की माने को कोई हाडा और दिनेष रावत पुलिस कर्मी है जिनका उठना बैठना वहीं पर है… झब्बु कि किराना दुकान के सामने ही झब्बु के बडे भाई की कपडे की दुकान है वहां पर ये खुले आम सटटा लेने है… न जाने क्यों बोरी पुलिस का इन दोनों को क्यों संरक्षण है… सुत्रों की माने तो झाबुआ रहते हुए हाडा ने भी कुछ कम झोल नही किया है… झोल करने में तो बडा शातिर है… और दिनेष रावत अपने आप को सीआईडी वाला बताता है… और एसडीओपी साहब को अपना रिष्तेदार भी बताता है… सुत्रों का तो यह भी कहना है दिनेष रावत अगर झब्बु के यहां सुबह सलामी न दे तो उसका दिन अच्छा न निकले। झब्बु से इन्हें लक्ष्मी यंत्र तो प्राप्त होते ही है और सुबह पोहे और जलेबी भी। झब्बु का बेटा दुकान के अंदर वाले भाग में सटटा लिखता है… जो पुरी दादागिरी से इस काले कारोबार को करता है… आप विडीयों में देख सकते है… किस तरह से अपने पास इसने चाकु रख रख है… ये सफेद पोष बदमाष है… जो बोरी क्षेत्र को लुटने में लगे हुए है…। अगले अंक में क्या है इनकी सौदेबाजी बजायेगे।