इंडियन डिफेंस एकेडमी एवं खंडवा जिला एथलेटिक एसोसिएशन के सेक्रेटरी एवं एथलेटिक्स कोच नितेश यादव ने बताया स्टेडियम ग्राउंड पर तैयारी कर रहे सोहन सिंह का चयन बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स बिएसएफ अर्पित राठौड़ का चयन सशस्त्र सीमा बल एसएसबी में हुआ है चयनित खिलाड़ियों को सभी साथी खिलाड़ियों ने पुष्पमाला से स्वागत किया और उन्हें शुभकामनाएं दी एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेश सैनी, एथलेटिक्स खेल संरक्षक छोटू मंत्री, अनिल सावले, शुभम सोनी ने भी शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। एथलेटिक्स स्पोर्ट्स कोच नितेश यादव ने बताया खंडवा सिविल लाइन स्थित गोविंद सिंह स्टेडियम ग्राउंड पर पिछले 13 वर्षों से लगातार शहर के युवाओं को एथलेटिक्स स्पोर्ट्स एवं प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए फिजिकल फिटनेस ट्रेनिंग का निशुल्क प्रशिक्षण दे रहे हैं अब तक इंडियन आर्मी ,बीएसएफ, एसएफ, एसएसबी, आइटीबीपी, मध्य प्रदेश पुलिस, इंडियन रेलवे, एसएससी आदि प्रतियोगी परीक्षाओं में 200 से अधिक युवाओं का चयन हुआ है, खंडवा शहर एवं आसपास ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं के लिए इंडियन डिफेंस एकेडमी एवं जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन द्वारा गुरु गोविंद सिंह स्टेडियम पर स्पोर्ट्स ट्रेनिंग एवं फिजिकल फिटनेस ट्रेनिंग की निशुल्क प्रशिक्षण की व्यवस्था है।