दिलीप सिंह भूरिया अलीराजपुर ब्यूरो चीफ
चंद्रशेखर आजाद नगर भाभरा आज स्थानीय मां काली माताजी मंदिर से पैदल यात्रियों का एक दल पावागढ़ मां काली माताजी मंदिर के दर्शन के लिए रवाना हुआ जय मां काली माताजी की जय के नारों और मां की जय घोष के साथ डोल बजाते हुवे रवाना हुवे नगर के कई भक्त उनको रवाना करने के लिए पहुंचे और उनको शुभ यात्रा के बधाई दी ।
यह यात्रा बीते छह वर्षों से सतत जारी है और आज सातवां वर्ष पूर्ण होने जा रहा है पावागढ़ पैदल यात्री संघ काफी उत्साह से नगर से जय घोष कर निकले उनके साथ नगर के कई आम नागरिक उनको नगर की सीमा के बाहर तक रवाना करने के लिए साथ आए
इस यात्री संघ में खुमान तोमर , संदीप जैन ,रमेश नलवाया, ,सोनू अवासीया, अनिल भटेवरा, मुकेश भटेवरा, सुरला भाई , अनुज गुप्ता, भावेश माहेश्वरी , कपिल माहेश्वरी, लखन डावर ,कीर्तिश सिंहनाथ , सचिन पाठक , गौरव चौहान , शांतनु निगम , महेंद्र , रोहित बामनिया , पुखराज पटेल, लौकु पडियार , नरेश जैन आदि शामिल है ।।